We find out the truth of fake news and publish the truth
अरविन्द केजरीवाल एक ऐसा नाम जो अब किसी पहचान की मोहताज नहीं I दिल्ली के तत्कालीन CM ने अपना राजनैतिक सफर एक अनशन से शुरू किया था, तो क्या अब खुद अरविन्द केजरीवाल अनशन के विरोध में हैं?
अभी एक मीडिया चैनल “TIMES NOW” ने अपने न्यूज़ में दिखाया कि दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल ने Delhi Police को एक पत्र लिखकर अपने घर के बाहर होने वाले सभी प्रकार के अनशन पर रोक लगाने का अनुरोध है I और अभी 24-Aug-2017 को “TIMES NOW” ने अपना न्यूज़ वीडियो Tweet भी किया है I
अब सोचने वाली बात यह है कि क्या सच में अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस को ऐसा कोई लेटर लिख कर अपने घर के सामने किसी भी प्रकार का अनशन न होने देने का अनुरोध किया है I हमने उस लेटर को ध्यान से देखा तो पाया कि वह लेटर अरविन्द केजरीवाल द्वारा नहीं बल्कि RWA (Resident welfare association) ने भेजा था I जैसा कि आप नीचे दिए गए Image में देख सकते हैं I
INDIA TODAY ने भी कुछ ऐसी ही न्यूज़ दी, जिसमें उन्होंने बोला दिल्ली चीफ मिनिस्टर अरविन्द केजरीवाल ने उनके घर के बाहर होने वाले अनशन पर रोक की demand की । खबर का टाइटल भ्रामिक है, खबर में उन्होंने खुद बोला की यह नोटिस PWD Department द्वारा भेजा गया है।
बाद में अरविन्द केजरीवाल ने एक Tweet को Retweet करके ये confirm किया कि उनके द्वारा कभी इस तरह का कोई लेटर Delhi police को नहीं भेजा गयाI
वैसे तो देश में आये दिन कोई न कोई स्कैम सुनने में आ जाता है, परन्तु इस बार यह सुनने...