We find out the truth of fake news and publish the truth
कल दिवाली का त्यौहार पूरे देश में बड़े हर्षोउल्लाष के साथ मनाया गया। इसी दिवाली के अवसर पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जिसमे एक बृद्ध महिला डांस करते हुए नजर आ रहीं हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया है कि यह बुजुर्ग महिला कोई और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की 97 साल की बुजुर्ग माता जी हैं। लोगों के अनुसार मोदी जी की माता जी ने दिवाली की खुशियाँ कुछ इस तरह मनाई।
इस वीडियो को देश की First women IPS Kiran Bedi ने भी tweet किया और वीडियो में डांस करती महिला के बारे में दावा किया, कि यह महिला PM Narendra Modi की 97 साल की बुजुर्ग माता जी Heeraben Modi हैं।
तो क्या सच में यह मोदी जी की माता Heeraben Modi हैं ? तो जवाब है नहीं, न तो यह महिला मोदी जी की माता Heeraben Modi हैं और न ही यह वीडियो दिवाली की है। दिवाली 19-अक्टूबर-2017 को मनाई गयी और यह वीडियो 1-October-2017 में ही youtube पर अपलोड कर दी गई थी। जिसमे वह बुजुर्ग गरबा करके अपनी ख़ुशी व्यक्त कर रही हैं।
इस वीडियो की हक़ीक़त जानने के बाद Kiran Bedi ने एक और tweet के जरिये इस बात को स्वीकार किया कि इस वीडियो में मौजूद महिला का PM Modi की माता होने वाला दावा गलत था। पर उन्होंने महिला की सराहना करते हुए कहा कि वह आशा करती हूँ कि 96 की उम्र में हमारी शारीरिक क्षमता भी ऐसी हो।
जज, "जिसने दिल्ली में दिवाली पर पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई", की वायरल फोटो - एक अफवाह आज...